नोटबंदी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हवाला कारोबार के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकवादयों के हौसले पस्त हो गये हैं । पत्थरबाजी की घटनाओं के साथ पत्थरबाजों की संख्या में भी कमी आयी है । रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि एनआईए की कार्रवाई में आतंकवादियों को पैसा मिलना बंद हो गया है और वे बैंक लूटने जैसी गतिविधियों में लिप्त होने लगे हैं। सर्जिकिल स्ट्राइक के बाद सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं भी कम हुयी हैं। कश्मीर घाटी से आंतकवादी भाग रहे हैं और पत्थरबाजों की संख्या सैंकड़ों से घटकर बीस या तीस तक सिमट गई है । सुरक्षाबलों का नियंत्रण रेखा पर पूरा नियंत्रण है।