दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन 07 फरवरी से 06 मार्च तक  

                 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी पुलकित खरेे के निर्देश पर जनपद के सभी विकास खण्डों व तहसीलों पर दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।
                 उन्होंने बताया है कि 07 फरवरी को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक विकास खण्ड कार्यालय सुरसा में दिव्यांगजनों के परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 08 फरवरी को विकास खण्ड बावन, 09 फरवरी को टड़ियावां, 12 फरवरी को हरियावां, 13 फरवरी को अहिरोरी, 15 फरवरी को शाहाबाद, 16 फरवरी को टोडरपुर, 17 फरवरी को पिहानी, 19 फरवरी को साण्डी, 21 फरवरी को बिलग्राम, 22 फरवरी को माधौगंज, 23 फरवरी को हरपालपुर, 24 फरवरी को भरखनी, 26 फरवरी को बेहन्दर, 27 फरवरी को कछौना में तथा 28 फरवरी को तहसील परिसर हरदोई व 06 मार्च 2018 को तहसील परिसर सवायजपुर में 11 बजे से 04 बजे तक दिव्यांगजनों के परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दिव्यांगजनों से कहा है कि में दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या अधिक हो तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी हो । इसके साथ ही आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है ।