सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

आज शाहाबाद में थाना दिवस हुआ आयोजित

रिपोर्ट- शिवकुमार यादव


 

शाहाबाद हरदोई-

  • अब्बास खान पुत्र भूरे खां फतेहपुर ने मेढ़ तोड़ने के संबंध में शिकायत दी।
  • बृजलाल पुत्र शिवदयाल नि0 मो0 इनायतपुर, रोशन गुप्ता पुत्र श्री टेनी गुप्ता व कामता पुत्र नरायन फतेहपुर गयंद ने घरेलू विवाद की शिकायतें की ।
  • इस मौके पर उप जिलाधिकारी महोदया श्रद्धा शांडिल्यान व क्षेत्राधिकारी ममता कुरील व थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर उत्तम सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।