अंतर्ध्वनि महिला विंग के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय समर वर्कशॉप का आज हुआ शुभारंभ

ब्यूरो हरदोई


वर्कशॉप का उद्घाटन कार्यशाला के ही छोटे छोटे बच्चों से कराया गया। तत्पश्चात सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए महिला विंग अध्यक्ष आलोकिता श्रीवास्तव ने बताया कि डांस, थिएटर, ड्रॉइंग, पेंटिंग, क्राफ्ट और योगा की ये वर्कशॉप 10 जून तक चलेगी। सचिव खुशबू टंडन ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य छुपी प्रतिभाओं को उभारना है।

आज सुबह शुरू हुई क्लासिकल डांस वर्कशॉप में गौरव शुक्ला के द्वारा व वेस्टर्न डांस इला द्विवेदी द्वारा कराया गया। ड्राइंग, पेंटिंग व क्राफ्ट की वर्कशॉप मंजू वर्मा, प्रियंका त्रिपाठी द्वारा ली गई। थिएटर की वर्कशॉप रंगकर्मी कुलदीप द्विवेदी द्वारा संचालित की गई। कार्यशाला के दौरान लगभग 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर स्वाति गुप्ता, नीतू द्विवेदी, रिंकी गुप्ता, हरप्रीत कौर, इंदिरा द्विवेदी, महेंद्र श्रीवास्तव, श्यामजी गुप्ता, पंकज अवस्थी, विमलेंदु वर्मा आदि उपस्थित रहे।