हरदोई जिले में राज्य व शिक्षक कर्मचारियों ने मिलकर नवीन पेंसन सिस्टम की शव यात्रा निकाली और बाद में कलेक्ट्रेट परिसर में शव को रखकर प्रदर्शन किया और बाद में वही शव का दहन भी किया गया । इस दौरान भारी मात्रा में राज्य शिक्षक कर्मचारियों ने इस विरोध में भाग लिया यह लोग केंद्र और राज्य की नई पेंसन स्किम का विरोध कर रहे थे। डा. खान के मुताबिक़ १ जनवरी 2004 से भारत सरकार ने और बाद में राज्य ने नियुक्त सभी शिक्षा कर्मचारियों और अधिकारियों की पेंसन समाप्त कर दी है पेंसन बुढ़ापे का सहारा है पेंसन सम्मान है इसलिए हम विरोध कर रहे है अध्यक्ष के आह्वाहन पर उत्तर प्रदेश के पचहत्तर जिलों में यह कार्यक्रम किया जा रहा है हम शव दहन कर गवर्मेंट को बता रहे है कि नई पेंसन स्किम मान्य नहीं है अगर मांगे मानकर पुरानी पेंसन बहाली नहीं की गई तो आंदोलन उग्र होगा।
Related Articles
पीस कमेटी की बैठक संपन्न
September 20, 2017
0
ब्लाक साण्डी में लगेगी अन्त्योदय प्रदर्शनी
September 11, 2017
0
कौमी एकता सप्ताह मनाये जाने संबन्धी बैठक संपन्न
November 13, 2017
0