मारपीट में घायल महिला की मौत, घर पहुंचते ही महिला का शव सड़क पर रख लगाया जाम

             मारपीट में घायल महिला की मौत के बाद नाराज परिजनों ने शव घर पहुंचते ही सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।मौके पर पहुंचे सीओ बघौली अखिलेश राजन ने किसी तरह समझाया उसके बाद परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया।इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
             बघौली के अंतर्गत ग्राम गोड़ाघार के मजरा ग्राम नकुडा में छ:दिन पूर्व वीरेंद्र पुत्र मायाराम की पत्नी नन्हक्को उम्र 25 को गांव के ही निवासी गुड्डू पुत्र खुशी परमाई पुत्र हरि रामसागर ,रामसहाय पुत्रगण मंगली ने शराब के नशे में दरवाजे पर गाली गलौज मना करने पर लात घूसो से मारपीट कर अधमरी हालत में छोड़ कर चले गए म्रतक के पति को सूचना मिलने पर बघौली थाने पर अवगत कराते हुए हरदोई जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गयी।
             वही बघौली पुलिस को पी एम रिपोर्ट मिलते ही गैर ईरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया।वही कार्यवाई की मांग को लेकर मृतका के मायके पक्ष के लोगो ने शव को रोड पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग करने लगे।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कछौना बघौली पुलिस के साथ सी ओ बघौली अखिलेश राजन ने ग्रामीणों की मांगों को मान कर समझाबुझा शांत कराया तब जाकर ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार किया ।