मुख्यमन्त्री ने दी 72 जरूरतमंदों को इलाज के लिए 1 करोड़ 5 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के 72 जरूरतमंदों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 1 करोड़ 5 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है । यह वित्तीय मदद हृदय, कैंसर, किडनी, न्यूरो, ब्रेन ट्यूमर जैसे गंभीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गई । योगी आदित्यनाथ द्वारा इससे पहले भी 1119 जरूरतमंद लोगों को 13 करोड़ 62 लाख 83 हजार 500 रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जा चुकी है ।