टड़ियावाँ- एक तरफ भारत सरकार व् प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर गम्भीर है।शहर से गाँव तक साफ सफाई को लेकर ब्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में भिन्न भिन्न संस्थाओं द्वारा अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सन्देश दिया जा रहा है। वहीं जिम्मेदारों की उदासीनता उक्त अभियान को ग्रहण लगा रही है।
इसी क्रम में क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैती में 4 माह से कोई सफाई कर्मी न होने से गाँव में गन्दगी का साम्राज्य है।तीन माह पूर्व गाँव में तैनात सफाई कर्मी मनोज व् रागिनी वर्मा का स्थानांतरण अन्यत्र हो जाने के बाद अभी तक उनके स्थान पर किसी सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं हुई है।जिसके लिए ग्राम प्रधान मोनू गाजी द्वारा ए डी ओ एवं खण्ड विकास अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त समस्या से अवगत कराया किन्तु कोई ध्यान नहीं दिया गया।जिसको लेकर प्रधान द्वारा डी पी आर ओ को भी प्रार्थना पत्र देते हुए नियुक्ति की माँग की गई किन्तु कोई भी नियुक्ति न होने से ग्रामीणों में जिम्मेदारों की उदासीनता के प्रति आक्रोश व्याप्त है।गाँव में शीघ्र कर्मी नियुक्त करने की माँग की है।