जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) शुभ्रा सक्सेना ने बताया है कि निर्वाचन नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु समय सारिणी का निर्धारण कर दिया गया है जिसके अनुसार नगरीय निकायवार/वार्डवार/मतदान स्थलवार वृहद पुनरीक्षण हेतु बी0एल0ओ0, पर्यवेक्षकों, सेक्टर आफिसरों एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति, कार्यक्षेत्र आवंटन एवं तत्संबन्धी जानकारी लेना तथा प्रशिक्षण की अवधि 10 सितम्बर तक निर्धारित कर दी गई है। इसी प्रकार बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर जांच करने की अवधि 11 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक, आन लाइन आवेदन करने की अवधि 11 सितम्बर से 25 सितम्बर 2017 तक, आन लाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि 26 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2017 तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 04 अक्टूबर 2017 से 08 अक्टूबर 2017 तक, ड्राफ्ट निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 09 अक्टूबर 2017 को किया जायेगा। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना तथा दावे और आपत्तियों का निस्तारण 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2017 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हे मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2017 तक तथा अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचन नामावलियों का जनसामान्य के लिये प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जायेगा। उन्होने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश संबन्धितों को दिये तथा कहा कि वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी संबन्धित कार्यालय खुले रहेगें तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण कराई जायेगी।
Related Articles
राज्यपाल के संभावित दौरे को लेकर नगरपंचायत-प्रशासन आया हरकत में
August 4, 2021
0
ऋण मोचन संबन्धी बैठक में दिये गये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
November 7, 2017
0
नगर पंचायत के रूप में जो सौगात मिली वह चरवा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी – विधायक
December 25, 2020
0