बघौली थाना क्षेत्र के दौलतपुर गाँव के पास डाउन रेलवे लाईन पर शनिवार सुबह एक युवक का शव पडा देखा गया ,शव पडे होने की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुचे और शव की पहचान की मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भिजवाया दौलतपुर गाँव में शनिवार शाम को युवक को घुमते देखा गया था ! बघौली थाना क्षेत्र के बैरागी खेडा निवासी रमेशकुमार (26)पुत्र कल्लू का शव शनिवार सुबह दौलतपुर गाँव के पास रेलवे लाईन पर पडा देखा गया दौलतपुर गाँव के राजेश आदि ने बताया कि रमेश को शुक्रवार शाम को दौलतपुर गाँव में घुमते देखा गया था ,और शनिवार सुबह उसका शव पडा देखा गया जिसकी सूचना परिजनों को दी मौके पर पहुचे बैरागी खेडा निवासी कल्लू ने शव की पहचान रमेश के रूप में की ,सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को हरदोई भिजवाया हालांकि कल्लू ने हादसे के बारे में जानकारी देने में असमर्थ तता जताई मौके पर मौके मौजूद रिस्तेदारों ने पारिवारिक कलह में जान देने की बात कही रमेश की पत्नी और एक पुत्र है।
Related Articles
दहेज की भेंट चढ़ गई एक और महिला, ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग हो महिला ने जहर खाकर दी जान
November 9, 2017
0
यूपी 100 पुलिस पर हमला करने वालों पर दर्ज हुई रिपोर्ट
October 6, 2017
0
किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में एक युवक गिरफ्तार
August 24, 2017
0