जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता मे शुक्रवार देर सायं जिला स्तरीय ऋण मोचन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न हुई जिसमें योजना के द्वितीय चरण को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किये जाने संबन्धी विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने ऋण मोचन योजना के क्रियान्वयन मे लगे अधिकारी/कर्मचारी एवं बैंकर्स की प्रथम चरण की सफलता के लिये प्रंशसा की तथा कहा कि प्रारम्भ हो चुके द्वितीय चरण को भी एक अभियान के रूप में लेकर मानवीय संवेदनाओं को अंगीकृत करते हुये दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उन्हे जो डाटा उपलब्ध कराया गया है उस पर तत्काल क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दें। जिन कृषकों के आधार कार्ड नही बने है दो दिवस मे आधार बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करायें। मृतक कृषको के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक लगभग एक हजार मृतक कृषकों की जानकारी प्राप्त हुई है। इन मृतक कृषकों को भी योजना का लाभ मिल सके। इसके लिये उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को मृतक किसान के वारिसानों की तत्काल वरासत कराने एवं बैंकर्स को अन्य औपचारिकतायें पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन किसानों द्वारा अभी तक शपथ पत्र नही उपलब्ध कराये गये है वह किसान तत्काल अपना शपथ संबन्धित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करा दंे ताकि योजना का लाभ दिलाया जा सके। शपथ पत्र न उपलब्ध कराने की दशा मे उन्हे ऋण मोचन योजना का लाभ से वंचित होना पड़ेगा। कुछ एक बैंकर्स के विरूद्ध आधार सीडिंग के परिप्रेक्ष्य मे अनावश्यक वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को हिदायत देते हुये कहा कि जिस किसी बैंक की ऐसी शिकायत मिली कि उसने अमुक व्यक्ति से धन उगाही की है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा। बैठक मे अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी एवं बैंकर्स, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी आदि मौजूद रहे।