बकायेदारों ने बैंक को लगाया चूना, बिना लोन चुकाए बेंच दी सम्पत्ति

पीएनबी ने लिखाये दो बकाएदारों समेत पांच पर मुकदमे 

               संडीला (हरदोई)- 16 जुलाई संडीला कोतवाली कस्बा के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा संडीला द्वारा दो बकायादारों समेत पांच पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
                पहले बकायादार प्रतिमा सिंह पत्नी श्याम सिंह निवासी बाबा हजारा कॉलोनी कस्बा व  थाना संडीला  ने 8 जनवरी 2014 को 11 लाख 80 हजार रुपए   पंजाब नेशनल बैंक शाखा संडीला से कृषि यंत्र उपयोग के लिए लिया था कुछ समय पूर्व निरीक्षण द्वारा ज्ञात हुआ कि प्रतिमा सिंह ने बैंक द्वारा निष्पादित  संपत्तियों का बगैर ऋण चुकाए विक्रय कर दिया है प्रतिमा सिंह के ऊपर 31 3 2018 तक फुल बकाया रुपया 11 33168 है पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया दूसरा  बकाया  श्रीमती कुसुम लता पत्नी श्री विमल कुमार गुप्ता निवासी ग्राम दिवारी  हाल निवासी सूर्या होटल लखनऊ हरदोई रोड संडीला ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा संडीला से 11  जनवरी 2013 को 25लाख  रुपए का ऋण लिया था जिसमें 10लाख रुपए की मशीनरी व 15लाख रुपए कार्यशैली पूंजी दी गई थी जो बैंक की संपत्ति  है दिनांक 12 जनवरी  2018 को मौका मुआयना करने पर ज्ञात हुआ कि कुसुमलता ने विवादित संपत्ति का विक्रय कर दिया है तथा उद्योग बंद कर दिया है ऋणी से बार-बार संपर्क करने पर उसने बैंक में रुपया जमा नहीं किया है जो कुसुमलता के ऊपर दिनांक 31 मार्च 2018 तक कुल रुपया 23 लाख हुआ है  बैंक द्वारा कुसुमलता के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।