कार्रवाई न होने पर अपहृत लड़की का परिवार बैठा धरने पर, सरकार से लगायी न्याय की गुहार

सिद्धान्त सिंह

लखनऊ के इको गार्डन में एक पीड़ित परिवार न्याय प्राप्त करने हेतु धरना प्रदर्शन कर रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जिला सीतापुर, थाना सिधौली के अंतर्गत कुछ बाहुबली लोगों के द्वारा पीड़ित परिवार की लड़की का अपरहण कर लिया गया था जिसकी बरामदगी आज तक नहीं हुई है। जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष को दी थी और इसमें मुकदमा भी लिखा गया है। उसके उपरांत जब पीड़ित परिवार थानाध्यक्ष से लड़की की बरामदगी के बारे में पूछते हैं तो थाना प्रभारी कहते हैं कि उनकी लड़की का जिसने अपहरण किया है वह काफी बाहुबली है। इसलिए मैं परिवार की कोई मदद नहीं कर सकता हूँ। आप इसके लिए ऊँचे स्तर पर डीजीपी या फिर मुख्यमंत्री से जाकर संपर्क करें l

पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी पर ये आरोप लगाया है कि प्रभारी ने परिवार से पैसे लिए हैं और कहा कि वह जल्द से जल्द उनकी लड़की को बरामद करवा देंगे। उसके उपरांत भी प्रभारी परिवार की कोई मदद नहीं कर पाए l उसके बाद पीड़ित परिवार ने मंत्री कौशल किशोर से भी मुलाकात की। पीड़ित परिवार के अनुसार मंत्री कौशल किशोर का बोलना ये है कि चुनावी वक़्त है अभी कोई मदद नही कर सकते l कौशल किशोर से मिलने के बाद परिवार मुख्यमंत्री से मिलने निवास पहुंचे जहाँ से उन्हे ईको गार्डन ले जाया गया l अब पीड़ित परिवार इको गार्डन मे धरने पर बैठा है l अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा किस प्रकार पीड़ित परिवार की मदद हो पायेगी?