एक तरफ सीएम योगी महिलाओ की सुरक्षा के मद्देनज़र तमाम दावे और वादे करने में लगे हुए है तो दूसरी तरफ नज़ारा कुछ और ही है। शुक्रवार को एक ऐसा मामला संज्ञान में आया है। हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरन पसिगवां में पुरानी रंजिश के चलते हैं एक गर्भवती महिला को दबंगों ने इस कदर पीटा कि उसका गर्भपात हो गया।
पिटाई के दौरान महिला के पेट में पांच माह का भ्रूण जमीन पर आ गिरा। जिसको महिला झोले भर कर दर-दर न्याय की गुहार लगाती घूमती रही। लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। वही जब महिला थाने में पहुंची तो थानाध्यक्ष ने मामूली मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। महिला ने भ्रूण की पोस्टमार्टम की मांग की तो उसे थाने से फटकार कर भगा दिया।
ग्राम हरन पसिगवां निवासी पीड़िता मिथिलेश कुमारी (26) वर्ष पत्नी शेर सिंह पुलिस के रवैए से कुपित होकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के दरवाजे पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि गाँव के दबंग प्रसादी और उसकी पत्नी ने मेरी पिटाई की जिससे मेरा गर्भपात हो गया है। महिला ने बताया कि दबंगों ने मेरे घर में आग लगाने का प्रयास कर रहे थे। जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे इस कदर पीटा की मेरी ये हालत हो गई। महिला का आरोप है कि दोषी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने महिला पर हुए अत्याचार की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।