एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है जहां दो हैवानो ने अपने दोस्त के घर खाना खाया और फिर उसकी 14 वर्षीय बेटी को ही शिकार बनाया।हालंकि चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े चले आये और किसी तरह दरिंदों से बच्ची को बचाया मामले की सुचना थाने में दी गयी तो घंटों तक पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को बिठाये रखा और मामले को सुलझा लेने का दबाव बनाती रही और महज छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
मामला थाना बघौली के गुलरी पुरवा का है जहां के रहने वाले शिवचरन (बदला हुआ नाम ) के घर इनके दोस्त जगन्नाथ और रामप्रकाश की दावत थी।लिहाज़ा दोनों ने रात में शिवचरन के घर खाना खाया।जगन्नाथ और रामप्रकाश नशे में धुत थे लिहाज़ा खाना खा कर घर के बाहर पड़ोसी के छप्पर के नीचे सो गए , देर रात जगन्नाथ और रामप्रकाश , शिवचरन के घर की छत से कूद कर उसके घर घुस आये और उसकी 14 वर्षीय बेटी कोमल (बदला हुआ नाम ) के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगे इस बीच बच्ची चिल्लाई तो उसके परिजन दौड़े तब दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए , जिसके बाद थाने में सुचना दी गयी लेकिन राजनैतिक रसूख के चलते पुलिस मामले को दबाती रही और सुलझाने का दबाव बनाती रही लिहाज़ा 6 घंटे के बाद आला अधिकारीयों के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।