बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय में हिंसा की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण

बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय-बीएचयू में हिंसा की घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने आज उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ से बात की । इस घटना को नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया । उन्‍होंने कहा कि भाजपा की सरकार महिलाओं के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है । महिलाओं के प्रति किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । हमारी सरकार महिलाओं का सदैव सम्मान करती आयी है । राज्‍य सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी ।
राज्‍य के मुख्‍य सचिव की अध्‍यक्षता में बनारस मामले के लिए चार सदस्‍यीय समिति का गठन किया गया है । यह समिति बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय में हाल के घटनाक्रम की जांच करेगी । दोषियों के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी । उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी छात्राओं पर लाठीचार्ज और पत्रकारों के घायल होने की घटना के विषय में वाराणसी के मण्‍डल आयुक्‍त से रिपोर्ट देने को कहा है । बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय में छात्राओं पर कथित लाठीचार्ज की घटना पर कांग्रेस ने विश्‍वविद्यालय के कुलपति जी. सी. त्रिपाठी को हटाने की मांग की है । बीएचयू और बनारस के विभिन्‍न क्षेत्रों में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज भी प्रदर्शन किए गए ।