राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सत्र 2017 हेतु आवेदन न कर पाने वाले अभ्यार्थी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट vppup.in पर अपना नवीन आवेदन पुनः से कर सकते है तथा आवेनद शुल्क सम्बन्धित संस्थान में जमा कर अपना सत्यापन करायें। सत्यापन की अन्तिम तिथि 1 सितम्बर 2017 तक है। जिसके लिए सामान्य/पिछड़ी जाति के अभ्यार्थियों का आवेदन शुल्क रू0 250.00 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यार्थियों का आवेदन शुल्क रू0 150.00 है। उन्होने बताया कि ऐसे अभ्यार्थी जिनका प्रवेश अभी तक किसी संस्थान/व्यवसाय में नही हुआ है वे अभ्यार्थी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट vppup.in पर नये विकल्प पुनः भर सकते है। साथ ही ऐसे अभ्यार्थी जिनके आवेदन करते समय आवेदनपत्र में कोई त्रुटि हो गयी हो जिस कारण अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र न ले पाये हो ऐसे अभ्यार्थी भी vppup.in की वेबसाइट पर आवेदन पत्र संशोधित कर सकते है, तथा पुनः नये विकल्प भी भर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2017 रात्रि 12.00 बजे तक है।
Related Articles
सिरफिरे प्रधानाचार्य ने छात्रा की टीसी पर लिखा चरित्र झगड़ालू
July 5, 2018
0
शिक्षा असल अर्थ सही और गलत में विभेद करना है : राहुल सिंह
September 22, 2017
0
Vice President called for reviving that tradition and transforming the educational landscape
December 18, 2021
0