मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2018-18 में जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु परिषदीय विद्यालयों/मान्यता प्राप्त संस्थानों में कक्षा-05 में अध्ययनरत छात्रों के आनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 25 नवम्बर 2017 है तथा परीक्षा तिथि 10 फरवरी 2018 है।
उन्होने बताया कि चूंकि जवाहर नवोदय विद्यालय में आन लाइन फार्म भरने की प्रक्रिया का प्रारम्भ इसी सत्र से प्र्रारम्भ हुआ है। इसलिये इच्छुक अभिभावकों को फार्म भरने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी परिषदीय विद्यालयों में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यपकों के माध्यम से समस्त अर्ह एवं इच्छुक छात्रों के आनलाइन आवेदन पत्र अपने निकटस्थ कामन सर्विस सेण्टर/जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से भरवाने की व्यवस्था करें ताकि जनपद के बच्चों को भारत सरकार की इस योजना का लाभ मिल सके।