सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

महानगर में अक्टूबर 2014 में हुई 39लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

शातिर लुटेरा विकास भट्ट साथी दीपक श्रीवास्तव के साथ गिरफ्तार

लखनऊ-


  • महानगर में अक्टूबर 2014 में हुई 39लाख की लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • शातिर लुटेरा विकास भट्ट साथी दीपक श्रीवास्तव के साथ गिरफ्तार
  • अलीगंज में 10 सितंबर 2017 को HDFC के सामने हुई गार्ड से 10.50 लाख की लूट को भी दिया था विकास ने अंजाम
  • विकास भट्ट की गैंग में शामिल हुआ दीपक श्रीवास्तव भी कृष्णा नगर आशियाना में कर चुका कई वारदात
  • यूपी एसटीएफ ने महानगर से किया शातिर लुटेरे विकास भट्ट को उसके साथी दीपक श्रीवास्तव के साथ गिरफ्तार