मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना है मूल उद्देश्य – रामपाल वर्मा

दीपक कुमार श्रीवास्तव

कछौना (हरदोई)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण एवं पंजीकरण अभियान के निर्धारित अंतिम दिवस रविवार 13 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक वर्मा ने ब्लॉक कछौना स्थित जूनियर हाई स्कूल कछौना, जनता इण्टर कॉलेज कछौना, प्राथमिक विद्यालय कुकुही आदि कई बूथ केंद्रों पर पहुंचकर बूथों पर मतदाता पंजीकरण के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की पड़ताल की। विधायक ने बूथों पर मौजूद बीएलओ से निर्वाचक नामावलियों में मतदाताओं के नाम बढ़ाने व हटाने से संबंधित जानकारी भी ली।

बातचीत के दौरान क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूची में ऐसे युवक-युवतियों का नाम जोड़ा जाना है जिन्होंने एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष अथवा इससे अधिक की आयु पूरी कर ली हो। इसके अलावा ऐसे लोग जिनका नाम किसी कारण से मतदाता सूची में शामिल नहीं है उनका भी नाम शामिल किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदाता अधिकार प्रदान कर मजबूत लोकतंत्र में उनकी भगीदारी सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिला प्रतिनिधि व नामित सभासद ब्रह्मकुमार सिंह, जिला मंत्री अजय शुक्ला, सत्य प्रकाश अस्थाना, अध्यक्ष युवा मोर्चा मयंक सिंह, महामंत्री शिवम मिश्रा, अनूप सिंह, अनूप दीक्षित, शिव नारायण सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।