भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह को कृतज्ञ राष्ट्र ने आज अश्रुपूर्ण विदाई दी । दिल्ली छावनी के बरार स्क्वेयर में इस महान योद्धा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान और वायुसेना के लडाकू विमानों के फ्लाई पास्ट के साथ किया गया । उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई । कौटिल्य मार्ग स्थित आवास से उनका पार्थिव शरीर तोप गाड़ी पर रखकर अंतिम संस्कार स्थल पर ले जाया गया । मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में आज दिल्ली में सभी सरकारी भवनों पर तिरंगे झुके रहे । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अंतिम संस्कार में शामिल हुए । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस महान योद्धा के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।