अधिशासी अधिकारी पर कमीशनखोरी का आरोप

बिलग्राम नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
       कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन देने आए बिलग्राम नगर पालिका के ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह कमीशन खोरी कर रहे है और बिना कमीशन के कोई भुगतान नही किया जा रहा है। ठेकेदारों के कहना है कि कमीशन खोरी के चलते उन लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ठेकेदारों के आरोप है कि कमीशन के चलते गोपनीय तरीके से निविदा टेंडर बेंच लिए गए जिससे ठेकेदार परेशान है। ज्ञापन में कार्यवाही की मांग की गई है।ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना व प्रमुख सचिव को भेजी गई है। इस दौरान आलोक कुमार पांडेय ललित बाजपेयी मोहम्मद अबरार दिलीप मालती आदि लोग मौजूद रहे।