कोतवाली क्षेत्र के जगसिया गांव से 15 वर्षीय एक बालिका को एक युबक 13 सितम्बर को बहलफुसलाकर भगा ले गया। बालिका के पिता ने पुत्री के भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु उसी दिन थाने में तहरीर दे दी थी परंतु अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की है। बालिका के हाईस्कूल प्रमाण पत्र में उसकी उम्र मात्र 15 वर्ष है। बालिका अपने साथ घर मे रखे करीब 90 हजार के जेवर भी ले गयी है। पिछले 3 दिन से बालिका के माता पिता थाने के चक्कर काट रहे है परंतु उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई है। कोतवाल शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना है अभी तक मामला उनकी जानकारी में नही है। वे तहरीर का पता लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद कार्यवाही करेंगे।
Related Articles
रक्षकों पर पहरा लगा रही खाकी, गांव में पहुंचकर कोतवाल कर रहे निगरानी
January 30, 2018
0
छात्रों और पुलिस ने मिलकर लावारिस बच्चे के पिता का लगाया पता
December 6, 2017
0
नगरपालिका की महिला लिपिक पर आय से अधिक संपत्ति का मामला कासिमपुर थाने में किया गया दर्ज
December 4, 2019
0