पोस्टमार्टम कर्मी मनमानी पर हुए उतारू, जमकर कर रहे धन उगाही

                  पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत नए कर्मचारी प्रतिदिन धन उगाही के लिए नए नए रास्ते अपनाते हैं गरीब मृतक के परिजनों से ₹2000 या ₹1000 की मांग करते हैं मांग पूरी न कर पाने पर लोगों को दो-तीन दिन तक पोस्टमार्टम के लिए दौड़ आते हैं तथा पोस्टमार्टम भी नहीं करते हैं गरीब परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी सुनने वाला जिले में कोई भी नहीं है इसलिए आज एक हताश होकर परिजन ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है।
              टडियावा थाना क्षेत्र के अय्यारी गांव में बुधवार की रात युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी गुरुवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जहां पर मृतक के चाचा ध्रुव कुमार से पोस्टमार्टम कर्मियों ने ₹2000 की मांग की और तत्काल पोस्टमार्टम करने की बात कही ध्रुव कुमार के पास इतने पैसे ना होने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका फिर भी ₹700 ध्रुव कुमार से कर्मियों ने वसूल लिए।  दूसरा मामला इसी तरह थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के मुरलीगंज निवासी अखिलेश पुत्र संतराम की गुरुवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था यहां पर मृतक अखिलेश का चाचा अशोक सर देखने के लिए गया हुआ था वहां पर पोस्टमार्टम कर्मियों ने 100 देखने के लिए रुपए की मांग की । अशोक के पास ₹80 ही थे वाह रुपए पोस्टमार्टम कर्मियों ने ले लिए।