संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार पांचवे दिन रही बाधित

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आंध्रप्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने, कावेरी प्रबन्‍धन बोर्ड के गठन और हीरा कारोबारी नीरव मोदी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग सहित विभिन्‍न मुद्दों पर कांग्रेस के नेतृत्‍व में विपक्ष के शोर-शराबे के बीच आज लगातार पांचवे दिन बाधित रही। बार-बार व्‍यवधान के बाद लोकसभा और राज्‍यसभा दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई। अब दोनों सदनों की बैठक सोमवार को होगी।