अमेठी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अमेठी में हुए कार्यक्रम में कहा कि देश के नक्शे पर अनोखी अमेठी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । भाजपा नेतृत्व के अमेठी में कदम रखते ही बड़ी-बड़ी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है । यह योजनाएं अमेठी समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की द्योतक है ।
दशकों के शासन के पश्चात भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने अमेठी की दुर्दशा की और होने दी है । केवल घोषणाएँ और शिलापट्ट लगाकर वाहवाही बटोरने का प्रयास यहाँ परिपाटी बन चुकी थी लेकिन अब समय बदल चुका है । केन्द्रीय मन्त्री स्मृति इरानी यहाँ से हारने के उपरान्त भी लोगों के बीच में जाकर अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं । आज अमेठी के विकास के लिये आवश्यक कई योजनाओं का लोकार्पण अमेठी में किया गया, जो अमेठी के विकास में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा ।