सीखो और कमाओ के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित, अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजना 

            हरदोई- अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से चलाई जा रही योजना सीखो और कमाओ के अंतर्गत फैशन डिजाइनर कोर्स के लाभार्थियों के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया , ताहिर मेमोरियल एकेडमी और सम दृष्टि एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया बेरोजगारों  के लिए  किसी वरदान से कम नहीं है  और जब कौशल मिशन डिजिटल हो जाए तो बात ही कुछ और है।हरदोई में इन दिनों कौशल विकास मिशन  और डिजिटल इंडिया  के द्वारा संयुक्त रुप से युवाओं को  जागरूक किया जा रहा है जिससे वह रोजगार पा सकें इसी कड़ी में हरदोई के मुन्ने मियां हाता में स्थित अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से चलाई जा रही योजना के अंतर्गत ताहिर मेमोरियल एकेडमी हरदोई और सम दृष्टि एजुकेशन सोसायटी के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अल्पसंख्यक मंत्रालय की योजना सीखो और कमाओ के अंतर्गत फैशन डिजाइनर कोर्स के लाभार्थियों के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यशाला का प्रोग्राम आयोजित किया गया।
        इस कार्यशाला में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अपने प्रश्नों को पूछा  जो दिक्कतें थी उसका समाधान पाया। इस कार्यशाला में मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद मोहसीन ने डिजिटलीकरण की आवश्यकता लाभ एवं सावधानी आदि विषयों पर प्रकाश डाला साथ ही साथ  प्रधानमंत्री  के कैशलैस इकोनामी के सपने के संबंध में लाभार्थियों को भीम ऐप का उपयोग और सावधानी आदि के विषय के बारे में बताया गया  इसके अलावा कार्यक्रम में स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया  इस प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को कैसे रोजगार प्राप्त किया जा सके  और कैसे इस इलेक्ट्रॉनिक युग में आगे बढ़ा जा सके इस पर चर्चा की गई इस मौके पर सूरज सिंह नुजहत साधना सादमा सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।