बदायूँ से अंकित सक्सेना की रिपोर्ट
बदायूं- शहर में एक बार फिर से बारिश आफत बन गई है। शनिवार की सुबह से हो रही बारिश के बाद शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं। लावेला चौक से गांधी ग्राउंड को जाने वाले मार्ग से लेकर छह सड़का तक पानी भरा है। जिन दुकानदारों की दुकानें नीचे हैं, उनमें पानी भर गया है। दुकानदार बंदी के दिन दुकानें खोलकर पानी निकालने में लगे हैं।
पनबड़िया बिजली घर में पानी भरने से कर्मचारी परेशान हैं जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद की गई। कर्मचारियों को जलभराव की वजह से करंट उतरने का डर सता रहा है। कल्याणनगर, लोची नगला और शहबाजपुर के लोग भी जलभराव की समस्या से परेशान हैं। इधर शहर के कई मोहल्लों में नाले भरे होने के कारण भीषण जलभराव की समस्या है । इस इलाके में हकीम गंज, जामा मस्जिद, नई सराय, जलंधरी सराय व अदि मोहल्ले शामिल है।
बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है।