बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के दो अलग – अलग मामलों में अदालत ने बीस वर्ष कैद की सजा सुनाई है । डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की यह सजा अलग – अलग चलेगी । बलात्कारी बाबा को सी बी आई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 2002 के दुष्कर्म मामलों में दस – दस वर्ष कैद की सजा सुनाई है । न्यायालय ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख पर दोनों मामलों में 15 – 15 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है । इस जुर्माने की रकम में से 14 – 14 लाख रूपये दोनों दुष्कर्म पीड़िताओं को दे दिए जायेंगे । सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में बलात्कारी बाबा के वकील की ओर से अपील की बात कही जा रही है
Related Articles
प्रेमी के साथ भागी युवती ने पिता पर लगाये दुष्कर्म के आरोप
February 16, 2018
0
किशोरी को बंधक बनाकर युवक ने किया दुराचार
May 28, 2018
0
मदरसे में लड़कियों को बंधक बनाकर किया जा रहा था शारीरिक शोषण
December 30, 2017
0