स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम प्रधानों की भूमिका हो सकती है महत्वपूर्ण

मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने जनपद वाराणसी में ग्राम स्वराज अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित ‘ग्राम प्रधान संवाद’ कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को भेदभाव रहित एवं पारदर्शी तरीके से मुहैया कराने में ग्राम प्रधान सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें ।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा गांव में प्रत्येक महीने के एक दिन ग्राम समाधान दिवस आयोजित किया जाए । स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है । श्री योगी ने सरकार की उपलब्धि को लेकर बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 46 लाख गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए । ग्रामीण जनता के हितों के बारे में निर्णय लेने तथा शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना ग्राम स्वराज अभियान का उद्देश्य है । वर्तमान केन्द्र सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है । पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और सौन्दर्यीकरण सहित परिक्रमा मार्ग के पांचों पड़ावों पर बुनियादी सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी ।