एसपी ने बैंकों का किया निरीक्षण सतर्क रहने के निर्देश, जिले भर में चला चेकिंग अभियान वाहनों का काटा गया चालान

             हरदोई- पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शहर में स्थित आधा दर्जन बैंकों समेत ज्वैलरी शॉपों का निरीक्षण किया।एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।वहीं जिले भर में बैंकों के साथ अन्य स्थानों पर भी चेकिंग अभियान चला और वाहनों का चालान भी काटा गया।अचानक इस तरह की पुलिसिया कार्यवाही से लोग सकते में रहे।
            एसपी के निर्देश पर जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया गया।जिले भर की पुलिस बैंक के साथ सड़कों पर नजर आई और वाहनों की तलाशी शुरू हुई तो हड़कंप मच गया।जायजा लेने पहुंचे एसपी ने पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक आदि बैंकों का निरीक्षण किया और सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने शहर में सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना।
            पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहन, संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग करें एवं बैंक/एटीएम एवं अनावश्यक रूप से बैंकों के आस-पास व बैंकों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछ-ताछ करें, जिससे जनपद में लूट, छिनैती, चोरी जैसी कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बैंक/एटीएम/ बार्डर आदि स्थानो की चेकिंग भी किया गया।एसपी ने ज्वैलरी शॉपों का भी निरीक्षण किया और विभिन्न दिशा निर्देश दिए।