
हरियाणा सरकार ने कहा है कि पानीपत और करनाल में एथनॉल प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा शाहबाद में भी एथनॉल प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। प्रदेश की सभी चीनी मिलों में एथनॉल प्लांट लगाए जाएंगे ताकि चीनी मिलों को घाटे से उबारा जा सके।
राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डॉ. शालीन, हरको बैंक प्रबंध निदेशक नरेश गोयल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।