जिले के पिहानी क़स्बा स्थित बड़ी बाजार में उस समय भगदड़ मच गई जब एक युवक ने अपनी बुआ के लड़के की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने से बाजार में हड़कंप मच गया। भीड़ की भगदड़ में आरोपी मौके से भाग गया।
सूचना पाकर मौके पर पिहानी थानाध्यक्ष श्यामबाबू शुक्ल क्षेत्राधिकारी ममता कुरील पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे।पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने घरवालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया है।वहीं बाजार में सुरक्षा की नजर से पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है।
थाना प्रभारी पिहानी श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि महमूदपुर सरैयां की रहने वाली रमेन्द्री पीजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहु के पद पर कार्यरत है।रामेन्द्री का अपने पति रामकुमार निवासी महमूदपुर सरैयां से पिछले मार्च महीने में आपसी झगड़ा हो गया था। इसके बाद से वह अपने पति से अलग पिहानी में रहने लगी थी।बताया जा रहा है कि रमेन्द्री के साथ में उसकी बुआ का लड़का छोटेलाल पुत्र मुन्नू लाल निवासी रामपुर कोड़ा रहने लगा था।ये बात रामकुमार को नागवार गुजर रही थी।रामकुमार अपनी की बुआ के लड़के की काफी दिनों से तलाश कर रहा था।उसने कई बार घात लगाई लेकिन उसे मौका नहीं मिला।गुरुवार को बड़ी बाजार में छोटेलाल सब्जी लेने आया था।
लेकिन उसे नहीं पता था कि आज उसका दुनिया में आखिरी दिन है।दोपहर के वक्त रामकुमार ने छोटेलाल के पेट में तमंचा सटाकर गोली मार दी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया।इस दौरान बाजार में भगदड़ मच गई।इसकी लोगों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल ले गई।यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की हत्या की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कोशिश में जुटी है।