किराना-व्यवसायी के घर हुई लाखों की चोरी, मौके पर पहुँचे जिले के आला अधिकारी

किराना व्यवसायी ने जमीन बैनामा कराने के लिए जीवन भर की गाढ़ी कमायी की थी इकट्ठा

यूपी के जनपद कौशांबी मैं सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा स्थित किराना गली में बीती रात किराना व्यवसाई के घर से बक्सा में रखा 18 लाख रुपए नगदी तथा लाखों का कीमती जेवरात अज्ञात शातिर चोरों ने पार कर दिया।

नगर पंचायत अजुहा निवासी गोपीचंद केसरवानी पुत्र मुन्नालाल के छत में पीछे से चढ़कर सीढ़ी के सहारे नीचे कमरे में रखा बक्से की कुंडी तोड़कर शातिर अज्ञात चोरों ने बीती रात सामने के कमरे में सो रहे परिजनों को बाहर से कुंडी लगाकर बक्से में रखा 18 लाख रुपए नगदी तथा लाखों रुपए के कीमती जेवरात पार कर दिया। चोरी की घटना की सूचना परिजनों ने सुबह जैसे ही दिया। आनन फानन अजुहा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, उप निरीक्षक अजहर जमाल मय हमराही के मौके पर पहुंच गए। सिराथू सर्किल के सीओ रामवीर सिंह एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता, फील्ड यूनिट प्रभारी रमेश सिंह टीम सहित चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई। जिले के पुलिस कप्तान अभिनंदन सिंह, एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

एसपी अभिनंदन सिंह ने कहा कि चोरी की घटना की बारीकी से जांच पड़ताल एसओजी, फील्ड यूनिट टीम कर रही है। अज्ञात शातिर चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

कौशांबी से ब्यूरो रिपोर्ट