किसान प्रोड्यूसर कंपनी के गेट का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी

  • सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
  • कछौना पुलिस पूर्व में हुई चोरियों का अभी तक नहीं कर सकी खुलासा, कस्बे में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला

कछौना (हरदोई) : कस्बे में लखनऊ हरदोई मार्ग पर स्थित पूर्व ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल महामंत्री अवधेश गुप्ता का निर्माणाधीन मकान में अज्ञात चोरों ने शटर काटकर कीमती सामान सहित नकदी चोरी कर ले गए।

बताते चलें कछौना कस्बे के व्यापार मंडल के महामंत्री व पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता का लखनऊ हरदोई मार्ग पर निर्माणाधीन मकान स्थित है। जिसे किसान प्रोड्यूसर कंपनी को किराए पर दे रखे हैं। बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर कंपनी का रखा एक लैपटॉप, दो सीलिंग फैन, बल्ब, नकद 15826 रुपये, बिजली मिस्त्री का टूल किट, वायरिंग का सामान चोरी कर ले गए। कुल लागत एक लाख रुपये का सामान पार कर ले गए। कस्बे में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम न उठाए जाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। व्यापार मंडल के महामंत्री की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। कछौना के व्यापारी प्रशासन की कई बार अपील के बावजूद अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। नगर पंचायत के लगे सीसीटीवी कैमरा कई महीनों से खराब चल रहे हैं। जिससे पुलिस को छानबीन करने में दिक्कत होती है। जबकि नगर पंचायत में हाई रेजल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कार्य न करने के कारण धोखा साबित हो रहे हैं, जो जिससे शोपीस बने हैं। अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने कहा विद्युत कनेक्शन न हो पाने के कारण कई माह से बंद चल रहे हैं। कस्बे में कई माह के अंदर विधायक राजकुमार अग्रवाल के घर के सामने से एक व्यापारी की डीसीएम चोरी हो गई थी। कई माह बीत जाने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं कर पाई। एक पखवारा पूर्व कछौना चौराहे पर एक मोबाइल की शॉप में टीन का पल्ला काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। पुलिस की शिथिल कार्यशैली व लोगों में जागरूकता और जनभागीदारी की कमी के चलते चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया हैं। इन घटनाओं से व्यापारियों में काफी आक्रोश है। वह अपने आप को सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता