बाइक रैली में महकी हिन्दू-मुस्लिम एकता की खुशबू

25 नवंबर को आयोजित होने जा रही धर्म-संसद के लिए निकली गयी बाइक-रैली

हरदोई (ब्यूरो)।
25 नवंबर को आयोजित होने जा रही धर्म संसद के लिये वातावरण बनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद और संघ द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन नगर में किया गया। बाइक रैली के साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता का नजारा भी देखने को मिला।
जब संयुक्त रूप से मुन्ने मियां चौराहे पर प्रीतेश दीक्षित व आरिफ खान शानू द्वारा बाइक रैली पर पुष्प-वर्षा की गई।
इस अवसर पर प्रीतेश दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि हरदोई कौमी यकजहती का शहर है, यहां हिन्दू मुसलमानों में हमेशा से प्रेम रहा है और यहां दोनों समुदाय चाहते है कि सर्व सहमति से मन्दिर निर्माण हो।

आरिफ खान शानू ने कहा देश की एकता के लिये हम हर बात पर तैयार हैं। हिन्दू-मुस्लिम एकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आम सहमति से किया गया हर फैसला हमें मंजूर है और मन्दिर की जगह मन्दिर ही बनना चाहिये। हम मुसलमान देश में शांति और तरक्की चाहते हैं। इस बीच भानू प्रताप सिंह , बाबा वीरेंद्र चैतन्य , कृष्ण कुमार , मोहम्मद आफाक , हाफिज जीशान , मो यूसुफ गाजी , अनस अली , वाहिद अब्बासी , शाकिर , मोहम्मद नौशाद , मोहम्मद रेहान , मोहम्मद उमर , मनीष गुप्ता , लक्ष्मीकांत तिवारी , कृष्ण पाल सिंह , प्रदीप कुमार समेत कई लोगों ने भी हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक दिखलाई।