आतंकवाद का शैतानी खेल खेलने वाले न तो मुसलमान हैं और न ही इंसान

इस्लाम के सुरक्षा कवच के भीतर बैठकर जो लोग आतंकवाद का शैतानी खेल खेलते हैं, वह न तो मुसलमान हैं और न ही इंसान । आतंकवाद का घिनौना खेल खेलने वाले वाले लोग इस्लाम और इंसानियत दोनों के खुले दुश्मन हैं । मुख्तार अब्बास नकवी (केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री) ने सीरिया के मुफ्ती ए आजम डॉ अहमद बैडरडिन हसन के साथ आज हुई बातचीत में ये बातें कही । भारत के मुस्लिम समुदाय ने हमेशा ही ऐसे नापाक मंसूबों वाले जानवरों की काली करतूतों को समझते हुए नाकाम किया है । मुस्लिम के साथ भारत के सभी वर्गों ने शैतानी ताकतों के मंसूबों विफल करने में अपना – अपना योगदान किया है । भारतीय संस्कारों में अमन और भाईचारा कूट – कूट करभरा हुआ है । गंगा – जमुनी तहजीब यहाँ की शान है । चन्द शैतान भारत का कुछ भी बिगाड़ पाने में अक्षम हैं ।