जिले के अस्पताल में 5 वर्षों से नहीं है कोई फिजिशियन डॉक्टर

एक तरफ सरकार  मुफ्त चिकित्सा के लिए बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन सारे दावे खोखले मिलते हैं  यह आलम आज एक  बड़े से जिला के जिला अस्पताल का बयान किया जा रहा है जिला चिकित्सालय के मरीजों को आए दिन हो रही परेशानी क्योंकि विगत 5 वर्षों से जिला चिकित्सालय में कोई भी फिजीशियन डॉक्टर उपलब्ध नहीं है आए दिन मरीज एक आस लेकर जिला अस्पताल अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं और निराश होकर फिर झोलाछाप डॉक्टर या किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में अपनी जेब ढीली कर इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं|
        आज हरदोई जिला अस्पताल के परिसर में मरीजों की लंबी कतार नजर आई जो एक फिजिशियन डॉक्टर से अपना इलाज कराने के लिए आए थे लेकिन हताश होकर वापस जाना पड़ा क्योंकि सीएमएस से बात करने पर पता चला कि विगत 5 वर्षों से जिले में कोई भी फिजिशियन डॉक्टर तैनात नहीं हुआ है सरकार से अनगिनत बार फिजिशियन डॉक्टर की मांग की गई लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी अपना दर्द बयां करते हुए शिवकरण 32 पुत्र आसाराम निवासी कैथी थाना सांडी और विमलेश कुमार 28 पुत्र शिव श्याम निवासी कोहरा पुरवा थाना देहात कोतवाली शिव श्याम 18 पुत्र सेवकराम यह सभी मियादी बुखार से पीड़ित है और इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचते हैं लंबी लंबी कतारों में लगते हैं उसके बाद पता चलता है कि जिला अस्पताल के परिसर में कोई भी फिजीशियन डॉक्टर नहीं है आखिर में निराश होकर झोलाछाप डॉक्टर या निजी संचालित अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर होकर वापस चले जाते हैं|