कछौना- हरदोई- विकासखंड के गढ़ी शिवपुरी प्राथमिक विद्यालय में बीती मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उस में रखा सारा सामान एवं खाद्यान्न पार कर दिया विद्यालय की इंचार्जअध्यापक विंदेश्वरी देवी ने बताया कि कमरे में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा लगाए गए प्रोजेक्टर व उसकी बैटरी तथा विद्यालय के मध्यान भोजन के बरतन एवं खाद्यान्न चोर उठा ले गए सुबह होने पर रसोईया जब विद्यालय गई तो देखा कमरे का ताला टूटा पड़ा है श्रीमती देवी ने यह भी बताया कि स्थानीय थाने पर उनके द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है उसके बाद थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि विद्यालय में चोरी के बाबत उन्हें कोई सूचना नहीं है ।
Related Articles
शंकर लाल विद्यालय पाली में आयोजित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
January 15, 2018
0
विद्यालय में हुआ महिला जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
July 9, 2019
0
पुलिस हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर
October 11, 2017
0