घर से चोरों ने पार किए लाखों के जेवरात व नकदी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दीपक कुमार श्रीवास्तव

जनपद हरदोई की कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भुतहइया के एक घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के कीमती जेवरात व नगदी पार कर दी। घर के मुखिया ने घटना की लिखित सूचना कोतवाली कछौना को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुतहइया निवासी अब्दुल्लाह पुत्र सधा के घर में छत से सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हो नगदी सहित कीमती जेवरात पार कर दिये। गृहस्वामी अब्दुल्लाह ने बताया कि सोमवार रात को उसके पुत्र व पौत्र का परिवार अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 5 बजे जब पुत्र व पौत्र की बहूओ ने परिवार के सदस्यों को जगाकर बताया कि कि कमरे का ताला टूटा हुआ है, जाकर देखा तो मैं आवाक रह गया। कमरे में रखे बक्सो का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। बक्सो के अंदर रखे परिवार की महिलाओं के सोने व चांदी के आभूषण व 1 लाख 44 हजार की नगदी गायब थी। जिसमें हाल ही में एक भैंस बेचने के स्वरूप मिले 44 हजार रूपये भी शामिल थे। गृहस्वामी अब्दुल्लाह ने घटना की सूचना पुलिस को देखते हुए लिखित तहरीर भी कोतवाली पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस टीम ने मंगलवार दोपहर को मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए मामले की खोजबीन शुरू कर दी। इस संबंध में जब मामले की विवेचना कर रहे कोतवाली कछौना के उपनिरीक्षक कमरुद्दीन ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।