
राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शुक्ल राजन को मिली जान से मारने की धमकी, पिहानी एसओ को चुनावी गिफ्ट देने और इनकार करने पर सोशल मीडिया पर चली खबर पर पत्रकार राजन शुक्ला को मार देने की धमकी, पिहानी कोतवाली क्षेत्र का मामला, दैनिक जागरण के पत्रकार है राजन शुक्ल।