
-टडियावां थाना क्षेत्र में परसनी के जंगल मे हुई बरामदगी
-वैगन आर कार से तीन युवक भाग निकलने में सफल
टड़ियावां पुलिस ने जंगल से तीन लोगों को दो कुंटल गोमांस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि उनके तीन साथी कार समेत भाग निकलने में सफल रहे।
टड़ियावां पुलिस को बीती रात समय तीन बजे मुखविर की सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल मे गौकसी कर रहे है। सूचना पर उप निरीक्षक राजकुमार व हमराही राहुल सिन्धु परसनी के जंगल मे पहुंचे। जहां कुछ लोगो द्वारा मांस काटा जा रहा था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो कुछ लोग मांस काट रहे थे पास में एक गाड़ी खड़ी थी पुलिस को देख 3 लोग भागने में कामयाब रहे वही जबकि सिपाही विवेक ने टार्च की रोशनी में तीन लोगों को पहचान लिया जिनमे रियाज , मुन्ना, फुरकान सभी निवासी मोहल्ला लालपीर गोपामऊ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ गोवध अधिनियम में कार्यवाही की है।