टीन शेड गिरने से चार बच्चे दबे, सकुशल मलबे से निकाले गये

शाहाबाद (हरदोई)- कहते है कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इन पर आई विपत्ति से इनकी रक्षा भगवान ही करता है। कुछ ऐसा ही वाकया देखने को भी मिला जब तेज बारिश के दौरान एक मकान का टीन शेड अचानक भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे नाश्ता कर रहे तीन मासूम बच्चे दब गये। चीख पुकार के बाद मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर दबे चारो बच्चों को सकुशल मलबे से निकाला लेकिन किसी भी बच्चे को खरोच तक नहीं आयी।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी खुर्द निवासी अनिल कुमार के बच्चे अनुराग 12, हर्षिता 10, प्राची 8 तथा आयुष 6 रोज की भांति मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे बरसात के दौरान टीन के नीचे बैठ कर नाश्ता कर रहे थे। अचानक धड़ाम की आवाज के साथ टीन गिर पड़ी जिसके नीचे सभी चारो बच्चे दब गये। चीख पुकार के बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े और मलवे को हटाकर चारों बच्चों को सकुशल वापस निकाला गया। सुरक्षित निकाले गये बच्चे।दब जाने के कारण काफी सहमें हुये दिखे और कुछ बता पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। लोगों को आश्चर्य हुआ कि किसी भी बच्चे को खरोश तक नहीं पहुंची। इसे सब ऊपर वाले की मेहरबानी बता रहे हैं।

टीन शेड पर डाल रखा था छप्पर


अनिल कुमार ने गर्मी में टीन की तपिश से बचने के लिये उसके ऊपर छप्पर डाल रखा था। पिछले डेढ़ सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते टीन पर ज्यादा वजन हो गया। जिस कारण टीन वजन नहीं झेल सकी और गिर गयी और बड़ा हादसा टल गया।

नहीं पहुंचा कोई तहसील कर्मी


बड़ा हादसा समझकर मोहल्लावासियों ने पुलिस और तहसील प्रशासन को चार बच्चे दबे होने की सूचना दी। लेकिन बच्चों के सुरक्षित निकाल लेने के बाद भी पुलिस या तहसील प्रशासन की ओर से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे मोहल्लावासियों में रोष देखने को मिला।