पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विकास खण्ड साण्डी में आज से आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ सवायजपुर के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रानू ने फीता काटकर एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मार्ल्यापण करके किया।
प्रदर्शनी में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि समाज को एकात्म मानववाद और अन्त्योदय दर्शन देने वाले पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी हमारे मार्ग दर्शक है, और उनकी दी हुई नीतियां व दर्शन सदैव प्रासंगिक रहेंगे। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार की समस्त नीतियां उनके प्रेरणास्पद विचारों पर आधारित है। उनके बताये गये मार्ग पर चलते हुए समाज को उन्नति के शिखर पर पहुॅचाना हमारी सरकार का मूल उद्देश्य है। समाज में फैली कुरीतियों को नकारते हुए सबको समान रूप से सम्मान, शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उन्होने दहेज, अशिक्षा, छूआछूत, साफ सफाई के क्षेत्र में जनता को भागीदारी करने का आवांहन किया तथा कहा कि आप सब स्वयं अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखे और नगर एवं ग्रामों में बेहतर साफ सफाई रखे। उन्होने जन-सामान्य को अवगत कराये जाने और उनके सपनों को साकार किये जाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से जन-सामान्य को परिचित कराने एवं इन प्रयासों में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी विद्या शंकर कटियार को दिये। इसके उपरान्त उन्होने विकास खण्ड हॉल में लगाई गई विभागो द्वारा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
प्रदर्शनी को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पी0के0 वर्मा ने भी पं0 दीन दयाल उपाध्याय के विचारों एवं उनकी कृतियों के प्रति उपस्थित लोगो को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
अन्त्योदय प्रदर्शनी में सूचना विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग, बैंक आफ इण्डिया, राज्य पोषण मिशन, जिला उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर योजनाओ की जानकारी देकर लोगो को लाभान्वित किया गया।
प्रदर्शनी में सूचना विभाग के पंजीकृत दल श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन पार्टी के दल नेता मो0हनीफ एवं श्रीमंत किसन रसिया एण्ड पार्टी के दल नेता किसन लाल ने लोक विधाओं के माध्यम से शासन की योजनाओ के बारे मे जनता को जानकारी दी। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित सबका साथ सबका विकास, एकात्मवाद के प्रणेता पं0 दीन दयाल उपाध्याय सम्बन्धी प्रचार सामग्री का वितरण भी जन सामान्य में किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एस0ए0 जैदी, जुगल किशोर व चन्द्र प्रकाश चौहान, बैंक आफ इण्डिया एम0एल0 गुप्ता, तथा सूचना विभाग से प्रदीप कुमार व सुरेश भारती सहित स्थानीय जनता एवं ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।