पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन के अवसर पर विकास खण्ड मल्लावां मे 01 सितम्बर से आरम्भ हुई तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी आज सहायक खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों से जन-सामान्य को अवगत कराया और उनके सपनों को साकार किये जाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से जन-सामान्य को परिचित कराया। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रकाशित सबका साथ सबका विकास पर आधारित ‘‘एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय’’ पुस्तिका का वितरण जन सामान्य मे किया गया।
अन्त्योदय प्रदर्शनी में सूचना विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र, बैंक आफ इण्डिया सहित आशा ज्योति 181 एम्बुलेन्स व अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर योजनाओ की जानकारी देकर लोगो को लाभान्वित किया। इस अवसर पर सूचना विभाग के पंजीकृत दल श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन पार्टी के दल नेता मो0 हनीफ एवं श्रीमंत किसन रसिया एण्ड पार्टी के दल नेता किसन लाल ने भजन एवं गीतो के माध्यम से शासन की प्राथमिकता की योजनाओ के बारे मे जनता को जानकारी दी। समापन अवसर पर संरक्षक सूचना केन्द्र के प्रदीप कुमार तथा मददगार सुरेश भारती आदि मौजूद रहे।