अलीगंज स्थित क्षेत्रीय विज्ञान नगरी में तीन दिवसीय इनोवेशन फेस्टिवल का उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० जेपी पांडेय ने ने किया। इसमें स्कूली बच्चों के नवाचार और मॉडल की प्रदर्शनी लगायी गयी है। इस मौके पर कुलपति प्रो० जेपी पांडेय ने कहा कि क्षेत्रीय विज्ञान नगरी, में आयोजित इस इनोवेशन फेस्टिवल का स्पष्ट उद्देश्य छात्रों और जनता के बीच वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करना और छात्रों के बीच विज्ञान में रुचि पैदा करना है।
जिज्ञासा और प्रश्न पूछने की क्षमता कुछ सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं जो मनुष्य को अन्य प्रजातियों से अलग करती हैं। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से मनुष्य ने सदियों से प्रकृति को समझने का प्रयास किया है। इसके अच्छे परिणाम मिले हैं और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विकास हुआ है जिसका लाभ आधुनिक समाज उठा रहा है। अब, हमारे भावी उद्यमियों और नवप्रवर्तकों के लिए इस पहल को अगले स्तर पर ले जाने और समाज की सबसे अनिश्चित समस्याओं को हल करने का समय आ गया है, जिससे देश की समस्याएं भी हल हो जाएंगी।
विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन, इनोवेशन एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप डॉ. अनुज कुमार शर्मा के नेतृत्व में इनोवेशन हब की ओर से भी प्रदर्शनी में मॉडल का प्रदर्शन किया गया। इसमें एक हॉस्पिटल असिस्टेंस रोबोट शामिल है, जिसका उपयोग कोविड 19 के दौरान किया गया था। वहीं एक रैपिड करेंसी सैनिटाइजर और एक रोबोटिक-हैंड सेनेटाइजर का भी प्रदर्शन किया गया है। इन सभी उत्पादों का पेटेंट इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह का है। इस अवसर पर सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के एम.टेक छात्रों, गरिमा, संजीव प्रखर ने उत्पादों का प्रदर्शन किया।