भारत स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

रामू बाजपेयी-

पाली (हरदोई)- नगर के कासिम अली खां जनता इण्टर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो गया।

समापन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्काउट मास्टर विमलेश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक सरताज खां मौजूद रहे । मंच का संचालन विद्यालय के स्काउट मास्टर प्रशांत कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना हुआ जिसको विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया । आपको बताते चलें कि नगर के कासिम अली खां जनता इण्टर कॉलेज में गुरुवार को भारत स्कॉउट गाइड के तत्वावधान में एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम काआयोजन किया गया था जिसमें ध्वज शिष्टाचार में, गांठ बन्धन, प्राथमिक चिकित्सा आदि का ज्ञान दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विमलेश मिश्रा ने कहा कि नगर के छात्र/छात्राएं ऐसे कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभा रहे है इसके लिए उन्हें गर्व है।उन्होंने इस कार्यक्रम के प्रशिक्षको को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फुरकान खां के द्वारा आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर अनुराग अवस्थी, राकेश रंजन त्रिवेदी, जनार्दन श्रीवास्तव, संजय रस्तोगी, सोनू त्रिवेदी, रिज़वान अली, नीरज जोशी ने छात्र छात्राओं की सम्बोधित करते हुए बच्चों को स्काउट सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

   इस अवसर पर दिव्या बाजपेयी, रीता कुशवाहा, शाहनवाज, जय किशोर बाजपेयी श्यामवीर,रुआबशेर, रऊफ, व विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।।