ट्रक व मिनी बस में भीषण भिड़ंत, 3 की मौत 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल

बस ड्राइवर ने बचाने के चक्कर मे बस को रेलिंग पर चढ़ा दिया बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत

  • ट्रक ड्राइवर के सो जाने व अंतिम समय मे ट्रक से कूद जाने से हुआ हादसा
  • अस्पताल में घायलों को नही मिले चिकित्सक फार्मासिस्ट व वार्डब्वाय ने किया इलाज
  • जमीन पर पड़े कराहते रहे लोग,स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश

             हरपालपुर इलाके में एक सांडी कटरा बिल्हौर मार्ग पर लमकन गांव के पास नीलम नदी के ऊपर बस और ट्रक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए बस ड्राईवर समेत तीन लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी वही करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घायलों  को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर की गैर मौजूदगी में फार्मासिस्ट व वार्ड ब्याव ने इलाज किया।घायलों में करीब 7 लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया।स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर लोगों में आक्रोश है।
         भीषण सड़क हादसा हरपालपुर थाना क्षेत्र के लमकन गांव के पास कटरा बिल्हौर हाईवे हाईवे के नीलम नदी के पुल पर हुआ। हरपालपुर से सवारी लेकर जा रही प्राइवेट मिनी बस की सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस के परखच्चे उड़ गए।बस ड्राइवर दारा निवासी जनकपुरवा थाना हरपालपुर के अलावा राम भजन निवासी सोनेपुर थाना लोनार व नूरजहां 65 पत्नी शाहनूर खान निवासी दहेलिया की मौके पर ही मौत हो गई । वही हादसे में रक्षपाल निवासी सोनेपुर रीना व उनकी दो पुत्री रिया और मीनाक्षी निवासी लिंकन बाबूराम निवासी मुशायरा संध्या कांता निवासी गीगासर किरण शर्मा निवासी करता मुनेश्वर निवासी जाऊं पुर पुत्तू लाल निवासी बदनापुर अन्नू निवासी सिमरिया जगपाल निवासी बरखेड़ा अवधेश निवासी ग्राम सहित झारखंड प्रांत निवासी ट्रक ड्राइवर गुलाब समेत करीब 2 दर्जन लोग घायल हो।
         घायलों में आधा दर्जन लोगों को स्थानीय सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस भीषण बस और ट्रक की भिड़ंत से सवारियों में चीख पुकार मच गई।आनन फानन में बड़ी तादाद में लोग अपने शुभचिंतकों को देखने के लिए हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आ गए यहां अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद न होने से घायलों के परिजनों में काफी आक्रोश दिखा।अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था जिससे फार्मासिस्ट व वार्ड बॉय के सहारे  इलाज हुआ।डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में घायल सड़क पर व फर्स पर ही पड़े रहे जिसको लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला।बताया जाता है कि ट्रक ड्राईवर सो गया और जैसे ही हादसा हुआ ड्राईवर कूद गया।हालांकि बस ड्राईवर ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली।
घायलों की सूची


1.बाबूराम पुत्र भोला उम्र करीब 50 वर्ष निवासी भूसेरा थाना हरपालपुर हरदोई ,
2.अन्नू पुत्र राजाराम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सेमरिया थाना हरपालपुर हरदोई,
3. मुनेश्वर दयाल पुत्र भगवान दयाल उम्र करीब 60 वर्ष निवासी चांऊंपुर थाना हरपालपुर हरदोई,
4. किरण पत्नी गुड्डू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम करता थाना हरपालपुर हरदोई ,
5.सरला पत्नी रामप्रसाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम करता थाना हरपालपुर हरदोई
6.पुत्तू लाल पुत्र रुकल सिंह उम्र करीब 70 वर्ष निवासी गदनापुर थाना हरपालपुर हरदोई,
7. देवी पत्नी बालकराम उम्र 40 वर्ष निवासी डिघासर थाना हरपालपुर हरदोई,
8. संध्या पुत्री बालकराम निवासी डिघासर थाना हरपालपुर हरदोई,
9. जगपाल पुत्र प्यारे निवासी बरखेड़ा हरदोई ,
10.पूजा पत्नी विद्याराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी करता थाना हरपालपुर हरदोई 
11.गुलाब सिंह पुत्र छोटे निवासी लाल बिहारी थाना निमियाघाट जिला गिरीडी ,झारखंड (ट्रक चालक)
12. रामबरन निवासी आदमपुर थाना सांडी हरदोई 
13.राम प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल उम्र 45 वर्ष निवासी तिवारीपुरवा थाना अरवल हरदोई।