बुखार से चौबीस घंटे में बेहन्दर पीएचसी के सरवेँ में तीन मौतें

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सण्डीला इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला है, गलत दवा देने के कारण लोग मर रहे है

हरदोई जिले में संक्रामक रोग य ग्रामीणों के अनुसार यूं कहें कि बुखार ने अपने पांव पसार लिए है जिससे लगातार मौतें हो रही है और स्वास्थ्य विभाग अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रयासरत है। बीते चौबीस घंटों की बात करें तो बुखार से 3 लोगों ने फिर दम तोड़ दिया जबकि सैकड़ों लोग पीड़ित है। चौबीस घंटों में यह मौतें बेहन्दर इलाके में हुई है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो जिले मे एक सप्ताह में 18 लोगों की जान जा चुकी है जिससे यह साबित हो रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के संक्रामक रोगों से निपटने के इंतजामात नाकाफी है। वही विधान परिषद की प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति एमएलसी मिसबाहुद्दीन ने सण्डीला के डाक बंगले में स्वास्थ्य बिभाग की समीक्षा बैठक ली । बैठक के बाद उन्होंने कहा तहसील क्षेत्र की सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह बुखार की सूचना मिलते ही गांव में भ्रमण करे । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सण्डीला इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला है, गलत दवा देने के कारण लोग मर रहे है । कुछ दवाओं की भी कमी है, वह डीएम को अवगत करायेगे ।

एक सप्ताह पूर्व बेहन्दर में 10 सण्डीला में 3 लोगों की हो चुकी है मौत सैकड़ों हुए है प्रभावित, संक्रामक रोगो से निपटने के स्वास्थ्य विभाग के दावे हवाई…      http://www.indianvoice24.com/death-due-to-fever-is-running-speedily-in-tadiyawan-hardoi-cmo-not-serious-32955-2/
बेहन्दर पीएचसी के सरवें ग्राम सभा मे पिछले चौबीस घंटे में 3 लोगों की जान चली गयी। ग्रामीणों का मानना है कि बुखार आया और कुछ समय बाद ही मौत हो गयी। चौबीस घंटों में मरने वालों में गरीबा 50 पत्नी मजबूत,छोटक्के 45 पुत्र लोटन व सुंदर 50 पुत्र राधे शामिल है जबकि कई लोग चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग की संवेदनशीलता की बात की जाए तो अभी तक गांव में कोई टीम तो छोड़ो स्वास्थ्य कर्मी तक नही पहुंचा है । ग्रामीण भयभीत हैं और आक्रोशित की।वह भी स्वास्थ्य विभाग की लारवाही के चलते। अभी हाल में यहां की भिठौली ग्राम सभा मे 10 लोगों की मौत हो चुकी है तो सण्डीला सण्डीला में 3 ने दम तोड़ा है। एक माह पूर्व समाजवादी पार्टी के एमएलसी मिसबाहुद्दीन के गांव में भी 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।