सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

तीन परिवार के लोगों को बंधक बनाकर नकाबपोशों ने की लूट, कस्बे में दहशत

कछौना(हरदोई): कस्बे के पूर्वी बाज़ार निवासी विजय शंकर मौर्य, ब्रजमोहन पुत्रगण रामदास मौर्य एवं शिव प्रसाद पुत्र बदलू के घरों को एक दर्जन नकाबपोशों ने बनाया निशाना, परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर की जमकर लूटपाट, जेवर एवं नकदी समेत कई लाख का सामना लूटा, दो से तीन घण्टे तक चला लूट का ताण्डव, घटना को अंजाम देने के बाद गाली-गलौज करके निकल भागे, घटना के 1 घण्टे बाद पहुंची डायल 100 व स्थानीय पुलिस। मामले को धारा 395 में किया दर्ज। कस्बे में इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल।

सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा, एसपी विपिन मिश्र ने कछौना कोतवाल को अपनी टीम के साथ जल्द से जल्द दिया घटना की जांच व खुलासा करने के निर्देश।

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता